
देश सेवा की चाह बनी ठगी का शिकार—NCC कैडेट को पहनाई गई फर्जी वर्दी, भर्ती के नाम पर ठगी; मुकदमा दर्ज
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के निचलौल क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सेना में भर्ती का सपना देखने वाली एनसीसी कैडेट नगमा को दो जालसाजों ने ऐसा जाल बिछाया कि वह फर्जी भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन गई। डोमा कांटी गांव की रहने वाली नगमा, जो इंटर कॉलेज में बारहवीं की छात्रा और एनसीसी कैडेट है, अगस्त में मठलार सलेमपुर में फायरिंग ट्रेनिंग के दौरान धीरज नामक युवक के संपर्क में आई। धीरज ने नगमा को सेना में भर्ती कराने का भरोसा दिलाया और 23 सितंबर को गोरखपुर बुलाया। वहां पहुंचते ही उसे सेना की वर्दी दी गई, दौड़ लगवाई गई और मेडिकल कॉलेज के पास ब्लड जांच भी कराई गई। पूरा माहौल ऐसा था जैसे असली भर्ती प्रक्रिया चल रही हो। इसके बाद नगमा को कुछ और युवाओं के साथ राजस्थान के पुष्कर ले जाया गया, जहां अंगद मिश्रा नाम के व्यक्ति से मिलवाया गया — जिसे सीओ बताकर पेश किया गया। वहां 2.70 लाख रुपये की मांग की गई और “मार्च में ज्वाइनिंग लेटर आएगा” कहकर नगमा को घर भेज दिया गया। जब नगमा सेना की वर्दी में गांव पहुंची तो पूरे इलाके में जश्न का माहौल था। लोग गर्व से उसे “देश की बेटी” कह रहे थे। लेकिन कुछ ही दिनों बाद हकीकत सामने आई तो खुशी आंसुओं में बदल गई।थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि कैडेट की तहरीर पर आरोपी धीरज कुमार और अंगद मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल